Story

Dark Intentions of My Beast Husband

Story

Dark Intentions of My Beast Husband

ऋदम अग्निवंशी,जो एक ऐसा इंसान है,जिसकी ताकत के आगे पूरी दुनिया झुकने को मजबूर है | इसके भयानक खौफ के सामने हर कोई खामोश है,लेकिन इस बेताहज बादशाह के हर एक मकसद Dark Intentions से भरे है | सीने में काला दिल रखे यह आदमी 21 साल की मासूम कसक के लिए ऑब्सेस्ड है, लेकिन कसक को उसने एक ऐसे कॉन्ट्रैक्ट में बांध कर रखा है जिससे वह लड़की रात में उसके कैद में है तो दिन में आजाद | दुनिया की हर एक चीज़ पर ऋदम के भयनाक इरादे ने कब्ज़ा की है तो कसक पूरी तरह कैद क्यों नहीं है ? क्या है उस कॉन्ट्रैक्ट का सच ? जिससे कसक ऋदम के कैद में हो कर भी आजाद है ? जुनून और खौफनाक इरादों के बीच झूल रही इस कहानी का आखिर राज़ क्या है ? जानने के लिए पढ़ते रहिए " Dark Intentions Of My Beast husband "

Resha writes...!

Show your support

Your one like = one push to write more, please support me guys

Write a comment ...